हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। लोनार थानाक्षेत्र के बैजना गांव में एक दबंग ने युवक के सिर पर पिस्टल लगा दी। बड़े को बचाने आए छोटे भाई को आरोपी ने गोली मार दी। इससे उसकी हालत गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोप है कि दबंग ने एक बराती संग मिलकर वारदात की। बैजना गांव निवासी 21 वर्षीय पवन ने बताया कि रविवार की शाम को गांव निवासी फौजी शीशराम के यहां गदनापुर गांव से बारात आई थी। वहीं शाम को उसके बड़े भाई राजीव का गांव के विपक्षी युवक से विवाद हो गया। इस पर उसने अपने एक बाराती के साथ मिलकर भाई के सिर पर पिस्टल लगा दी। यह देखकर पवन ने हमलावरों का विरोध किया। भाई को उनके चंगुल से छुड़ाकर वहां से भागने लगा। आरोप है कि तभी आरोपी ने गोली चला दी, जिससे पवन के सिर से गोली छूती हुई निकल गई। इससे वह घायल हो गया है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य कें...