गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर), अप्रैल 11 -- यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र रमटिकरा गांव के बाहर मोड़ पर शुक्रवार देर शाम एक और स्वर्ण व्यवसायी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या दी। बाइक की डिक्की तोड़ कर जेवर लूट लिया। बाइक से गिरने की वजह से उसके बड़े भाई को भी चोट आई है। एक हफ्ते के अंदर एक और स्वर्ण व्यसायी की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा गांव निवासी प्रभंजन वर्मा (26) पुत्र अनिल कुमार वर्मा की गोल्हौरा चौराहे पर आभूषण की दुकान है। वह देर शाम गए करीब पौने आठ बजे बाइक से बड़े भाई आशीष के साथ अपने गांव रमटिकरा वापस जा रहा था। गांव के पास बाहरी मोड़ पर पहुंचा ही था कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसे गोली मार दी। दो गोलियां उसकी पीठ पर लगीं, जिससे वह...