गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में मनचलों ने ऑटो में जा रही युवती से उसके भाई के सामने ही छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, कार सवार चार आरोपियों ने सरेराह युवती को ऑटो से खींचने का प्रयास भी किया। भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मनचलों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुराने आर्यनगर इलाके में रहने वाले युवक का कहना है कि 17 नवंबर की शाम करीब पांच बजे वह अपनी बहन के साथ डीपीएस से पुराने बस अड्डे की तरफ ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे चल रही कार में सवार चार युवक लगातार उनकी बहन की तरफ गंदे इशारे कर रहे थे। युवक का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो कार सवारों ने ऑटो के बेहद करीब कार लाकर टक्कर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं, कुछ ही...