काशीपुर, जुलाई 7 -- -भाग रहे दो ट्रैक्टर सवारों को लोगों ने पकड़ा, एक फरार काशीपुर। घर का सामान लेने गए दो भाईयों में से बड़े भाई को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। वारदात के बाद जब ट्रैक्टर सवार तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने दो को पकड़ दिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर की चंद्रा कॉलोनी निवासी रिंकू का 14 वर्षीय बेटा आनंद और छोटा बेटा आठ वर्षीय आयुष सोमवार दोपहर दुकान से सामान लेने जा रहे थे। कॉलोनी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने आनंद को चपेट में लिया और उसके सीने से ट्रैक्टर का पहिया उतार दिया। गंभीर रूप से घायल आनंद को क्षेत्रवासी एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले वालों का ...