महाराजगंज, अप्रैल 20 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा क्षेत्र का मिश्रवलिया चौराहे पर शनिवार की शाम जाम लग गया। मामला एक युवती के हंगामा मचाने का रहा, जो बाइक से उतरने के बाद भाई के साथ जाने से मना करने लगी। भीड़ व पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया। परसामलिक थाना क्षेत्र की एक युवती अपने भाई के साथ नौतनवा किसी काम से गई थी। वापस लौटते समय नौतनवा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया चौराहे पर वह बाइक से नीचे उतर गयी। भाई के साथ जाने से मना करने लगी। बीच सड़क पर खींचतान का नजारा देख लोगों की भीड जुट गई। बताया जा रहा है इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र का एक युवक बाइक लेकर वहां आ गया और युवती उस बाइक पर जाने के लिए बैठ गई। भाई की बात सुनकर भीड़ ने उस युवक को रोक लिया। इस दौरान डायल 112 पुलिस पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...