रामपुर, जून 29 -- सैदनगर। भाई के संग जा रही युवती के साथ युवकों ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी एक युवती अपने भाई के साथ खेत पर जा रही थी। रास्ते में खड़े कुछ युवकों ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की। युवती और उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ छेड़खानी भी की। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। थाने पहुंची युवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने थाना सवार के रसूलपुर गांव निवासी मुरसालीन, जमशेद एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...