कन्नौज, जून 1 -- कन्नौज। पारिवारिक विवाद को लेकर भाई के ससुराली जनों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके साले की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कानपुर नगर के थाना ककवन क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी अनुज पुत्र रामसेवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह क्षेत्र के गांव बुलाकीपुर स्थित अपनी ससुराल आया था जहां 29 में की सुबह वह अपने साले वैभव के साथ तिर्वा रोड पर गोल कुआं स्थित बाजार से खरीदारी करने गया था। इस दौरान उसके भाई का साला मनोज निवासी गांव नसरापुर अपने साथियों सचिन व जसवंत के साथ वहां पहुंच गया। पारिवारिक विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर इन लोगों ने अनुज को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर...