मुरादाबाद, जुलाई 22 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर मझरा निवासी धर्मेंद्र ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पर देकर बताया कि भाई जितेंद्र और उसकी पत्नी राजकुमारी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था, जिसमें राजकुमारी ने अपने परिवार को फोन कर दिया था तब उसका भाई अंकुश, लाला, अंकित, जगदीश निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना भगतपुर घर आ गए और आते ही मेरे परिवार को गालियां देने लगे तथा लाठी डंडों से मारने पीटने लगे, जिसमें मेरी बहन ममता और भाई जितेंद्र को गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर अंकुश, लाला, अंकित, जगदीश निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना भगतपुर के खिलाफ मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...