सीवान, मई 6 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप रविवार की रात्रि में करीब 9.30 बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के महाचौर गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र निक्की महतो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी महाराजगंज थाना को दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर चिकित्सीय जांच हेतु महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टर्माटम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। शादी का माहौल पलभर में गम में बदला घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चा...