मऊ, नवम्बर 8 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला निवासी छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने गए युवक की देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीनापार के समीप बाइक से टक्कर होने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अमिला में मातम छा गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। शादी की खुशी मातम में बदल गई। मृतक युवक के छोटे भाई की शादी 22 नवम्बर को तय थी। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला सदर बाजार निवासी 32 वर्षीय रवि प्रकाश गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र रामप्रीत के छोटे भाई नीरज गुप्ता की शादी 22 नवम्बर को होनी तय थी। रवि प्रकाश छोटे भाई के शादी का कार्ड बांटने के लिए शनिवार की सुबह अपने मित्र अमिला चिरैयाडांड़ निवासी 21 वर्षीय अस्तिम के साथ बाइक पर सवार होकर देवरिया रिश्तेदारी गया था। बाइक सवार द...