वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के देहलीगेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल कब्रिस्तान में शनिवार रात को उस समय हंगामा हो गया, जब एक व्यक्ति का शव दफनाने के लिए उसके भाई की पुरानी कब्र के पास ही नई कब्र खोद डाली। इसके चलते कब्र से कफन व शव की हड्डियां बाहर निकल आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में ये हरकत करने वाले पक्ष ने माफी मांगी, जिसके बाद विवाद शांत हुआ। रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा निवासी एक व्यक्ति का 11 दिन पहले इंतकाल हो गया था। परिजनों ने शव को शाहजमाल कब्रिस्तान में दफना दिया। वहीं, शनिवार को उनके भाई का इंतकाल हो गया। इस पर परिजन उनका शव लेकर कब्रिस्तान पहुंचे। बोले कि मरने वाले व्यक्ति की इच्छा थी कि उनकी कब्र भाई के साथ ही हो। वह इस बात पर अड़ गए, जिसे लेकर हंगामा हो गया। मुतवल्ली ने इस पर ऐतराज करते हु...