गोरखपुर, अगस्त 18 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर नौका टोला में भाई के ब्रह्मभोज में आई बहन की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। झंगहा थाना क्षेत्र के नदुआ ज्ञानपार निवासी रूमाली देवी (56) पत्नी राधेश्याम अपने भाई बाबूलाल के ब्रह्मभोज में शामिल होने आई थीं। सवेरे वह घर से खेत जा रही थी कि अचानक मोतीराम अड्डा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर झंगहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...