साहिबगंज, फरवरी 23 -- राजमहल ,प्रतिनिधि। शहर के प्लस टू जेके हाईस्कूल में शनिवार को एक युवक अपने भाई के बदले परीक्षा देने के क्रम में पकड़ा गया। शिक्षकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार दूसरी पाली में इंटर में बायोलॉजी की परीक्षा प्लस टू हाई स्कूल में चल रही थी। उधवा प्लस टू स्कूल के एक परीक्षार्थी के बदले उसके बड़े भाई चंडीपुर एक युवक परीक्षा दे रहा था । लगभग एक घंटा बीत चुका था तभी किसी ने स्कूल के शिक्षक को इसकी सूचना दी। जांच में पता चला कि एडमिट कार्ड में स्कैन कर अपनी तस्वीर लगाकर वह भाई के बदले परीक्षा में बैठा है। प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...