जौनपुर, जून 4 -- जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालुद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक को दबंगो ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। युवक मारपीट की घटना की सूचना भाई के साथ जाकर पुलिस को देकर घर लौट रहा था। इस बीच मनबढ़ो ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना पुलिस को दी गयी। गांव निवासी राहुल मौर्या पुत्र जलजारी मौर्या ने आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई करन मौर्या को दूसरे के विवाद को लेकर गांव के ही अंकित मौर्या पुत्र मटरू मौर्या,हरीश मौर्या पुत्र मुखिया मौर्या तथा आकाश मौर्या पुत्र रिंकू मौर्या मंगलवार को घर से उठाकर ले गए। उसे जमकर मारे पीटे। उसे काफी चोट आयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर जब परिवार व अन्य लोग पहुंचे तो वे लोग भाग गए। घायल अवस्था मे करन मौर्या को साथ ले जाकर पुलिस को घटना की सूचना दिया। जब राहुल पुलिस को सूचना देकर लौट रहा था। तब दबंगो...