मेरठ, जून 1 -- किठौर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मेरठ मतलूब गौड़ के बड़े भाई मोहम्मद इनाम का विगत दिनों लंबी बीमारी के कारण देहांत हों गया था। शनिवार को उनको खिराजे अक़ीदत देने के लिए उनके निवास किठौर में बिजनौर सांसद चंदन चौहान, विधायक थानाभवन अशरफ अली,पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन,नरेंद्र खजूरी सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश,जिला अध्यक्ष शामली वाजिद अली, जिला अध्यक्ष सहारनपुर शाह जमा खान,जिला अध्यक्ष गाज़ियाबाद चौधरी रामपाल सिंह,युँगाश राणा, शहज़ाद राणा,जिला अध्यक्ष मेरठ(किसान प्रकोष्ठ) सुबोध भदौड़ा,जिला पंचायत सदस्य दीपक गून, जिला पंचायत सदस्य अनिकेत भारद्वाज, सुधीर रमाला, अक्षय अतलपुर, सतेंद्र तोमर, चौधरी रतन सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, विकास भैंसा, ओमकार भदौड़ा, पुनीत गेझा, यासीन अंसारी, कांग्...