मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- पानापुर करियात थाना इलाके में दोस्त की बहन से ही चाकू की नोक पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला घर में अकेली थी। परिवार के लोग अस्पताल गए हुए थे। इसी दौरान पीड़िता के भाई का दोस्त घर में घुसा। उसने चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बगल में एक आयोजन के कारण लोग कुछ नहीं सुने। महिला ने पानापुर करियात थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसकेएमसीएच में महिला ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी भाभी बीमार थी। वह मायके में अकेली थी। परिवार के लोग भाभी को इलाज के लिए अस्पताल गए थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक जो उसके भाई का दोस्त है, घर में घुस गया। उसने अकेली देखकर उसे चाकू दिखाकर डराया और बिस्तर पर धक्का देकर गिरा दिया। शोर ...