शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- ददरौल, संवाददाता। सिंधौली थाना क्षेत्र की कस्बा निवासी रूबी ने ई रिक्शा में जेवर चोरी का आरोप लगाया है। रूबी पत्नी अजीत रक्षाबंधन पर अपने मायके सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के नगरपाल जा रही थी। रुबी का आरोप है कि वह रोडवेज बस से बैठकर हरदोई बाईपास पहुंची थी। जहां से रूबी ने घर जाने के लिए दो ई रिक्शा बदले। घर जाकर देखा तो बैग में रखा हार और झाले गायब थे। ई रिक्शा चालक पर शक होने पर पुलिस ने थाना रामचंद्र मिशन में तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो को खंगाला है लेकिन अभी चोरी से संबंधित कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...