बांदा, जून 25 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के पिथौराबाद गांव निवासी 40 वर्षीय लल्लू सोमवार रात बड़े भाई रमेश के घर से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहा था। मंगलवार सुबह उसका शव सूखे कुएं में पड़ा मिला। पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाकर शव बाहर निकलवाया। बड़े भाई रमेश ने बताया कि करीब 12 वर्ष से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज समेत अन्य जगह उपचार कराया गया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी। कुएं के बगल से निकलते समय पैर फिसल जाने से गिरकर मौत की आशंका जताई। गिरवां थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने से मौत की बात सामने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...