बाराबंकी, सितम्बर 23 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में भाई के गौने में शामिल होने आई विवाहिता समेत तीन लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई। इसमें एक बैंक का शाखा प्रबंधक भी गंभीर घायल है। उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। भाई के गौने में आई थी विवाहिता: सफदरगंज संवाद के अनुसार जहांगीराबाद थाना के कोडरी गांव निवासी राजकुमारी उर्फ मोती (30) पत्नी सुरेंद्र कुमार का मायका सफदरगंज थाना के परसा गांव में है। वह अपने भाई के गौने कार्यक्रम में शामिल होने दो दिन पहले मायके आई थी। मंगलवार की दोपहर राजकुमारी कुछ जरुरी सामान खरीदने के लिए पैदल ही परसा चौराहा पर गई थी। सामान खरीद कर वह पैदल ही घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने राजकु...