भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर। भाई के गुमशुदा होने को लेकर नाथनगर थाना क्षेत्र के चम्पानगर श्रीरामपुर निवासी सिन्टू कुमार यादव ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन में बताया है कि उनका भाई अमन कुमार यादव (19) सूरत में मजदूरी करता है। 28 मई को भागलपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन संख्या 22947 से सूरत के लिए निकला। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। भाई के गुम होने की रिपोर्ट लिखाने के लिए जीआरपी से लेकर थाना तक का चक्कर लगा रहे हैं। एसएसपी ने मामले की जांच पड़ताल करने का आदेश नाथनगर थानाध्यक्ष को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...