उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुर्घटना में भाई के घायल होने पर गांव आने जाने वाले युवक ने इलाज करने के नाम पर वसूली की। रुपये न मिलने पर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर मारपीट करने लगा। परेशानी युवती से पुलिस में तहरीर देने पर केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई का अगस्त 2024 में एक्सीडेंट हो गया था। हादसे के बाद हमारे गांव में आने वाले हरगेंद्र पुत्र राम लखन निवासी लोनहा थाना बंथरा जिला लखनऊ परिजनों से मिलता जुलता रहा और कहा कि तुम्हारे भाई का इलाज करवा दूंगा। इलाज के नाम पर कई बार रुपए ले लिया और कहता रहा कि रुपए नहीं भेजोगी, तो भाई का पैर कट जाएग...