शामली, मार्च 11 -- विवाहिता बहन ने बागपत में भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए दिल्ली नेशनल हाईवे के बीचों बीच लेटकर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने बागपत पुलिस पर भाई हत्या के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नेशनल हाईवे पर महिला के हाईवोल्टेज हंगामें से दर्जनों वाहन व बस जाम में फस गई। जनपद बागपत के नयागांव उर्फ हमीदाबाद निवासी पिंकी की शादी कांधला में हुई है। महिला का इकलौता भाई 43 वर्षीय सुरेश कश्यप है। सुरेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसकी बहनों ने बागपत कोतवाली में जाकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। उन्होंने भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। बागपत कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाही नही की। जिससे लेकर नाराज महिला प...