नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत विहार इलाके में रंजिश का बदला लेने के लिए एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर एक ट्रक चालक पर फायरिंग कर दी। हालांकि पीड़ित बच गया और ट्रक से कूद कर भाग कर गया। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 23 वर्षीय मनीष शर्मा अपने परिवार के साथ नाला कैम्प रंगपुरी पहाड़ी इलाके में रहता है। वह पेशे से ट्रक चालक है। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 10 मई की दोपहर वह अपने भाई धर्मेन्द्र के साथ ट्रक लेने पहुंचे तो पता लगा उनके एक ट्रक में पंचर हैं। दोनों टायर बदल लगे। तभी वहां पर आयुष नामक युवक अपने साथियों के...