नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को 17 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने उस पर चाकू से वार किया। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। मामला शाम साढ़े के करीब का बताया जा रहा है जहां जे ब्लॉक में कुणाल पर चाकू से वार कर दिए गए। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है तो वहीं पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही है। इस मामले में लेडी डॉन जकीरा का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसके और उसके भाई साहिल ने मिलकर कुणाल की हत्या की है। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश 'लेडी डॉन' कही जाने ...