फिरोजाबाद, अगस्त 13 -- थाना नारखी पुलिस ने भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर एसएसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 6 अगस्त को थाना नारखी के गढ़ी पुरानी में रात को मानसिंह उर्फ मोनू ने अपने सगे भाई चरन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिवार के विवाद को बीच दोनों में कहासुनी हुई थी और इसके बाद उसके सिर में गोली मारकर आरोपी भाग गया था। आरोपी के ऊपर एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 20 हजार रुपये का इनाम रखा था। वहीं एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ टूंडला ने आरोपी की गिरफ्तारी को दो टीमों का गठन किया था। अभियुक्त सखावतपुर के पास आम के बाग में छिपा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही आरोपी ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगने से वह घायल...