गंगापार, जून 29 -- करछना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शनिवार रात को रोकड़ी गांव के पास मारुति कार और बाइक की भिड़ंत में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विजलेश कुमार पुत्र कृपा शंकर कल्याण साह का पूरा खांई निवासी शनिवार रात करीब 10.30 बजे अपने बड़े भाई की ससुराल से घर आ रहा था। जैसे ही वह करछना कोहडार रोड पर रोकड़ी गांव के पास पहुंचा, पीछे से आई तेज़ रफ्तार मारुति कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विजलेश बाइक से उछलकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृत...