हाथरस, नवम्बर 23 -- भाई की शादी से लौटी महिला के पर्स से गहने हुए पार -(A) भाई की शादी से लौटी महिला के पर्स से गहने हुए पार हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयावास निवासी रश्मि पत्नी मिलन अपने भाई की शादी करके मैनपुरी से वापस घर लौट रही थी, रविवार को वह सिकंदराराऊ से एक ऑटो में हाथरस के लिए सवार हुईं। इसी ऑटो में एक अन्य महिला सहित 4 लोग सवार थे। महिला रश्मि जैसे ही तालाब चौराहे पर पहुंची तो उसने टेंपो चालक को किराया देने के लिए अपना पर्स खोला तो उसके होश उड़ गए। महिला के बड़े पर्स में गहने से भरा उसका छोटा पर्स नहीं था। जिसमें महिला का एक हार, मंगलसूत्र, 5अंगूठी रखी हुई थीं। जिनकी कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले को लेकर महिला के पति ने कोतवाली सदर को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़...