बदायूं, नवम्बर 13 -- बिल्सी, संवाददाता। सहसवान हाइवे पर तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरा युवक अब भी जीवन-मौत से जूझ रहा है। परिवार में शादी की खुशियों की जगह मातम का माहौल है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी के रहने वाले 30 वर्षीय इलियास पुत्र पुत्तन बीते रविवार को अपने भाई की शादी की दावत देने के लिए बाइक से सहसवान गए थे। लौटते समय सहसवान के पास उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। हादसे में इलियास और उनके साथी अकील गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान इलियास की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अकील की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा ...