लखनऊ, मई 10 -- महोना स्थित धर्मकांटा के पास शुक्रवार रात दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में चचेरे भाई की शादी का सामान लेकर लौट रहे मोहित (22) की मौत हो गई। उधर, दूसरी बाइक सवार महेन्द्र (25) की भी जान चली गई। वहीं, बाइक पर बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए। बीकेटी के कठवारा निवासी पेंटिंग कारीगर मोहित के चचेरे भाई गोपाल की शनिवार को बारात जानी थी। शुक्रवार रात में वह मौसेरे भाई आर्यन के साथ खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहा था। रात 11 बजे वह महोना स्थित धर्मकांटे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही इटौंजा के किशुनपुर निवासी शटरिंग कारीगर महेन्द्र उर्फ डोमिट (25) की बाइक से टकरा गया। बाइक पर उसके दो साथी हरिओम और बबली भी थे। हादसे में दोनों बाइक सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सौ शैया अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टरों ...