बिजनौर, मई 11 -- सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत से घर में चल रही बहन की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने कभी स्वप्न में भी यह न सोचा होगा कि रविवार को जिस भाई को बहन का लग्न रिश्ता लेकर जाना है, उसी दिन इकलौती बहन के भाई की अर्थी उठेगी। मोहल्ला फतेहनगर निवासी स्वर्गीय राजपाल की पुत्री सुनैना की 19 मई को गांव इनायतपुर से बारात आनी थी। रविवार 11 मई को उसका लग्न रिश्ता जाना था। घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। माता पिता के स्वर्गवासी होने के कारण विनीत सहित एक अन्य भाई पर ही बहन की शादी की जिम्मेदारी थीं, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। शनिवार को हरेवली तिराहे से घर वापस लौटते समय बाइक के डिवाडर से टकराने से विनीत की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मृतक का अंतिम संस्कार कर दि...