कन्नौज, सितम्बर 27 -- कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति की मौत के बाद ससुरालीजनों ने महिला के साथ मारपीट एवं दुराचार के प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया कि विगत 4 वर्ष पूर्व उसका विवाह औरैया के निवासी नाजिम अली के साथ हुआ था कैंसर की बीमारी के चलते 7 मई 2025 को नाजिम अली की मौत हो गई। इसके बाद ससुरालीजनों ने महिला को मारपीट कर घर से निकलने का प्रयास किया। 9 मई को महिला कमरे में सो रही थी तभी उसका देवर इरफान अली, जेठ का लड़का नदीम अली उसके कमरे में घुस आए और उसे बदनियति से दबोच लिया। यह लोग उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगे। जैसे तैसे उसने खुद को इन लोगों से बच...