बुलंदशहर, जनवरी 29 -- गांव भिंडौर निवासी वेदन सिंह (45 वर्ष) पुत्र टुकीराम के तीन भाई थे, जिनमें से सबसे बड़े भाई सतवीर, उनसे छोटे ओमवीर, तीसरा वेदन सिंह और सबसे छोटा खेम सिंह था। खेम सिंह की मौत के बाद से वेदन सिंह अपने भतीजा उमेश और भतीजी गौरी का पालन पोषण कर रहा था। बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी भूरी देवी (40 वर्ष) के साथ खेतों पर आया था। जहां पर वेदन सिंह ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने आम के बाग में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से वेदन सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वेदन सिंह और उसकी पत्नी भूरी देवी की मौत के बाद भतीजा-भतीजी और उसके तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी देहात और सीओ ने किया स्...