बगहा, नवम्बर 29 -- मझौलिया। अंतिमा और सूरज की शादी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेनुअरिया स्थित शिव मंदिर परिसर शनिवार को हुआ। विद्यायक रेणु देवी, पंचायत कीमुखिया ज्योति श्रीवास्तव समेत सैकड़ो ग्रामीण विवाह के साक्षी बने। बताते चले कि दुल्हन अंतिमा के भाई अमित कुमार (17) की मौत बोलेरो के ठोकर से शुक्रवार को हो गयी थी। मुखिया ने अंतिमा को तथा विवाह सामग्री को पड़ोसी बेलास सहनी के घर शिफ्ट करा दिया था। संध्या दूल्हा बारात लेकर सीधा शिव मंदिर पहुंचा। वही परिछावन किया गया। रात में मंदिर परिसर में ही शादी की रश्मपूरी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...