पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के फसिया रानीपतरा निवासी मो शहनवाज ने अपने भाई के सकुशल बरामदगी को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। उसने अपने एक ग्रामीण समेत पांच लोगों पर भाई को गायब करने एवं उसे छोड़ने के लिए फिरौती की मांग करने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि उसका छोटा भाई रौनक मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका इलाज चल रहा है। गत 10 जुलाई को वह अचानक लापता हो गया। खोजबीन के क्रम में निबंधन कार्यालय के समीप उसे जानकारी मिली कि उसके भाई से उसके उक्त ग्रामीण ने पहले बसोबास वाली जमीन रजिस्ट्री करवाई, फिर उसे गायब कर दिया। जानकारी के अनुसार जब वह ग्रामीण के पास पहुंचा तो उसके भाई का पता बताने के ऐवज में उससे रूपये की मांग की गयी। मांग के अनुरूप आवेदक ने अपने इस ग्रामीण को रूपये दिए तो आरोपी ने अपने दो दोस्तों...