बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- भाई की पत्नी के हत्या मामले में भैंसुर को उम्रकैद संपत्ति बंटवारे के विवाद में भाई की पत्नी की हुई थी हत्या नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव की घटना बिहारशरीफ, विधि संवादाता। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजीव कुमार सिंह ने छोटे भाई की पत्नी की हत्या मामले में आरोपित भैंसुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। वहीं तीन आरोपित रवि यादव, संजय यादव व जितेंद्र यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। बुधवार को फैसला सुनाते हुए जज श्री सिंह ने नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी रामजनम यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से सात लोगों ने गवाही दी थी। एपी...