हरिद्वार, मई 17 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य अजय माकन शनिवार को अपने छोटे भाई संजय माकन की दिवंगत पत्नी मोनिका माकन की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने विधि विधान से मोनिका की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, मुरली मनोहर, अनुज दत्त शर्मा, मोनू प्रधान ने माकन से मुलाकात कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...