मऊ, मार्च 3 -- मऊ। चमोली में हुए हिमस्खलन में मऊ जिले के 22 वर्षीय जेसीबी चालक युवक के लापता होने की सूचना मिलते ही रविवार की देर शाम सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां बभनीकोल गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है। उधर हादसे में गायब जेसीबी चालक का बड़ा भाई अपने छोटे भाई की तलाश में उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुका है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां बभनीकोल गांव निवासी 22 वर्षीय मंजीत यादव छह माह पूर्व रोजगार की तलाश में उत्तराखंड गया था। परिजनों ने बताया कि मंजीत यहां पर एक कंपनी में जेसीबी चलाने का काम करता था। मंजीत चमोली जनपद के जोशी मठ तहसील के बीआरओ कैंप के पास काम कर रहा था। इस बीच चमोली में हुए हिमस्खलन में वह लापता हो गया। इसकी जानकारी रविवार की देर शाम होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लापता युवक अपने...