प्रयागराज, जुलाई 30 -- एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने भाई की डांट से क्षुब्ध होकर बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, देवघाट निवासी धर्मेंद्र की 16 वर्षीय बेटी राधिका बुधवार को भोर में घर से निकली। घर से कुछ दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद लोगों ने ट्रैक पर शव देखा तो घरवालों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस भी पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीपलगांव चौकी प्रभारी कुलदीप उपाध्याय ने बताया कि घरवालों से पूछताछ में पता चला है कि भाई ने किसी बात पर डांट दिया था, इसी से वह नाराज थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...