सहारनपुर, नवम्बर 20 -- सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता के चेंबर पर पहुंचकर एक युवक ने भाई के पांच केस में से केवल चार में ही जमानत कराने पर कोर्ट से बाहर निकलने पर अधिवक्ता को गोली मारने की धमकी दी। कुछ लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। अधिवक्ता ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल कोर्ट स्थित चैंबर नंबर 212 में अधिवक्ता नवल किशोर प्रैक्टिस करते हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि 19 नवंबर की दोपहर जब उनके सीनियर वकील चेंबर पर नहीं थे तो आरोपी सोनी निवासी गांव हरेटी थाना जनकपुरी चेंबर पर पहुंचा और अपने भाई पर दर्ज पांच केसों में से केवल चार में ही जमानत कराने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा और उसे धमकाया कि उसके वकील ने पांच में से केवल चार में ही जमानत कराई है। जब गाली गलौज का उन्होंने विरोध कि...