जहानाबाद, फरवरी 5 -- पकड़ा गया मुन्ना भाई जहानाबाद जिले के जयकरण बीघा गांव का है रहने वाला उच्च विद्यालय कुर्था परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के क्रम में मजिस्ट्रेट के शक होने पर पकड़ाया कुर्था, एकसंवाददाता। उच्च विद्यालय कुर्था परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में भौतिकी विषय की इंटरमीडिएट परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए फिर एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था स्थित उच्च विद्यालय कुर्था परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षा हॉल से जांच में शिवपूजन कुमार के जगह पर दीपू कुमार नामक युवक फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा हॉल में बैठा था। मजिस्ट्रेट उच्च विद्यालय कुर्था परीक्षा भवन पहुंचे तथा निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में शक के आधार पर जब जांच की गई तो पाया गया की शिवपूजन कुमार की जगह दीपू कुमार परीक्षा ...