अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी घर से लाखों के जेवर व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। भाई गुजरात से नगदी कमाकर लाया था। परिजनों ने कासगंज के युवक पर शक जताते हुए तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं,पुलिस किशोरी की तलाश में लगी है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि कासगंज का एक युवक मोहल्ले में ही किराए पर रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात बेटी से हो गई। वह बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। बेटी घर पर रखे 60 हजार रुपए की नगदी और जेवरात साथ ले गई। देर शाम तक बेटी के घर न लौटने पर तलाश शुर कर दी,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ नीतेश निवासी धीमरों वाली गली कासगंज और सोमवीर व राज कश्यप के खिलाफ मुकद...