नई दिल्ली, मई 3 -- Success Story: कभी-कभी एक छोटी सी गलती किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। ऐसा ही हुआ बेंगलुरु के कारोबारी और एथलीट चिन्मय हेगड़े के साथ, जब एक बैंक की गलती ने उन्हें एक ऐसी जिम्मेदारी सौंप दी जो अंततः एक परिवार के लिए वरदान बन गई। चिन्मय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि दो साल पहले उनके खाते में अचानक 50,000 रुपये एक विदेशी खाते से ट्रांसफर हुए। बैंक से पता चला कि यह रकम सऊदी अरब से एक व्यक्ति रिजवान द्वारा भेजी गई थी, लेकिन गलती से गलत खाते में चली गई। चिन्मय ने बताया, "जब मैंने रिजवान से संपर्क किया तो वह फोन पर रो पड़ा। उसने कहा कि ये पैसे उसके परिवार के लिए हैं। उसने हाथ जोड़कर वापस करने के लिए विनती की। मैंने उसे आश्वासन दिया कि मैं उसकी मदद करूंगा।" चिन्मय ने रिजवान के ...