महोबा, सितम्बर 4 -- महोबकंठ, संवाददाता। पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने आत्महत्या करने की तैयारी कर रहे युवक को बचा लिया। युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है ।पुलिस की छानबीन में युवक ने अपना नाम रामकेश राजपूत निवासी पनवाड़ी बताया है ।पीड़ित का कहना है कि उसका भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है। माता-पिता व बहन को भाई परेशान करता है जिससे वह आत्महत्या कर रहा था। चौकी पुलिस ने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है । सौरा चौकी प्रभारी नरेश चंद्र निगम का कहना है की रात्रि में जंगल में व्यक्ति के सुसाइड करने का प्रयास करने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम के साथ खोजबीन की तो यु...