बिहारशरीफ, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर (शेखपुरा) भाई का सेहरा बंधा भी नहीं, आर्मी जवान को जाना पड़ा देश की सेवा में छुट्टी पर आये जिले के कई सैनिकों को रिकॉल के कारण जाना पड़ा ड्यूटी करने रिटायर्ड सैनिकों ने कहा, अब भी दम, सरकार कहे तो पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेखपुरा में भी देशप्रेम लोगों में जमकर उमड़ रहा है। जिले के कई आर्मी के जवान अवकाश लेकर शादी समारोह में शामिल होने आये थे। लेकिन, रिकॉल होते ही भारत माता की रक्षा के लिए वापस ड्यूटी पर चले गये। बरबीघा के सर्वा गांव में सेना के जवान राम कुमार तीन दिन पहले ही अपने भाई की शादी में शामिल होने घर आये थे। घर पहुंचे ही सेना की ओर से वापस लौटने का पैगाम मिला। इनके बड़े भाई व सेना के रिटायर्ड जवान विनय कुमार ने बताया कि जैसे ही पैगाम ...