हरिद्वार, अगस्त 31 -- हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। पुलिस के अनुसार, बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी ललित और धर्मेंद्र दोस्त थे और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। करीब तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे। बीस दिन पहले ही दोनों ने चौहान मार्केट का कमरा छोड़कर रावली महदूद गांव में मकान मालिक सुखबीर सिंह का मकान किराये पर लिया था। यह भी पढ़ें- हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सिटी के अंदर मॉल में चल रहा था गं...