रामगढ़, सितम्बर 17 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जैन मंदिर मेन रोड निवासी दिव्यांग आनंद कुमार अग्रवाल ने अपने भाई राज कुमार अग्रवाल और भतीजों आयुष एवं अंकित अग्रवाल पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की सुबह उनका बेटा अभिषेक अग्रवाल दुकान में सामान रख रहा था। तभी आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में अभिषेक का नाक टूट गया और सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। बीच-बचाव करने पहुंचे आनंद कुमार को भी रॉड और डंडे से मारकर घायल किया गया। इस दौरान जेब से 5 हजार रुपये और गले से सोने का लॉकेट भी छीन लिया गया। पीड़ित ने मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...