लखीमपुरखीरी, जून 16 -- खमरिया थाना क्षेत्र के सरगड़ा गांव में एक वृद्ध किसान से उसके भाई और भतीजों ने 40,000 रुपए छीन लिए। पीड़ित किसान के बेटे ने खमरिया थाने में 3 लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के सरगड़ा गांव निवासी रामजी पुत्र हरिकिशुन ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाए हैं। रामजी का कहना है कि उसके पिता 3 भाई हैं। घर और खेत का आदि का करीब 40 साल पहले बंटवारा हो चुका है। तीनों लोग अपने एक तिहाई हिस्से पर काबिज भी हैं। आरोप है पैतृक खेत में लगे पेड़ उसके चाचा गजराज और इन्द्र बहादुर पहले ही बेच चुके हैं। अब उसके पिता हरिकिशुन ने अपने हिस्से में लगे पेड़ 40,000 रुपयों में बिक्री किया। आरोप है कि पेड़ बिक्री से जो 40,000 रुपये हरिकिशुन को मिले। वे रुपये शिवम, तीर्थराम और गजराज ने जबरदस्ती हरिकिशुन को मार...