जौनपुर, जून 9 -- खुटहन। पिता से पैतृक जमीन अपने नाम बैनामा करने की जिद पर अड़े एक युवक ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों के ललकारने पर अपने पिता और माता को पीटकर घायल कर दिया। घायल पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुटहन गांव निवासी लालमनि गौतम का आरोप है कि उसका पुत्र विशाल उसके नाम की जमीन अपने नाम बैनामा करने की जिद कर रहा था। गत पांच जून की देर शाम वह घर पहुंच बैनामे के लिए दबाव बनाने लगा। दोनों में कहासुनी हो रही थी तभी भाई महेंद्र गौतम उनका पुत्र नवतेश और नितेश आकर विशाल को ललकार कर मेरे ही बेटे से मेरी पिटाई करा दिए। बचाव को आई पत्नी प्रियंका को भी मारे पीटे। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...