हमीरपुर, दिसम्बर 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रीतम सिंह के सीजेएम कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा में वृद्धाश्रम भेजे जाने के कुछ देर बाद उनके बड़े भाई एडवोकेट वीर सिंह भी वहां पहुंच गए। उनके साथ प्रीतम सिंह के पुत्र राघवेंद्र और वकील भी थे। सीओ सदर राजेश कमल से उन्होंने अपने भाई से मिलने की इजाजत मांगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वृद्धाश्रम के बाहर ही रोक दिया। सीओ ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और उसके बाद प्रीतम सिंह को कमरे से निकालकर उनके भाई, पुत्र और वकील के सामने लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि दोनों तरफ से कोई बातचीत नहीं हुई। वीर सिंह से जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि अभी वो कुछ भी कहने या बताने की स्थिति में नहीं है। अभी वो अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। बाद में बात करेंगे। 8-8 घंटे की शिफ्ट म...