कौशाम्बी, अगस्त 3 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने शुक्रवार शाम भाई और उसके दोस्तों की पिटाई से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की थी। बहन के देवर से फोन पर बात करने को लेकर उसे पीटा गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी के बाद उनका चालान कर दिया गया है। मंझनपुर इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसके भाई ने दूसरे बड़े भाई पर आरोप लगाया था कि उसने पइंसा इलाके में रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवती को पीटा है। गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है। झूठी शान के लिए कत्ल का मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल...